Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

किसान हित में लिए गए केंद्र सरकार के फैसले स्वागतयोग्य,बिहार को मिलेगा सर्वाधिक लाभ: मंगल पांडेय

ByKumar Aditya

जनवरी 3, 2025
2025 1image 12 09 586719362mangal

पटना: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल के पहले ही दिन किसान हित में बड़ा फैसला लिया है, जिससे बिहार जैसे कृषि आधारित राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

मंगल पांडे ने गुरुवार को कहा कि साल के पहले दिन केंद्र सरकार की ओर से किसान हित में लिए गए फैसले स्वागतयोग्य है और इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। डीएपी की कीमतों को यथावत रखने के साथ ही फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी किसान हित में है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में किसान हित है।

मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजनाओं के आवंटन में करीब तीन हजार करोड़ की बढोत्तरी कर किसानों को होने वाली क्षति की भरपाई की कोशिश सराहनीय है। इससे बिहार जैसे राज्य जहां की अधिकांश कृषि मौसम आधारित है के किसानों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रबी फसलों की बुआई में सर्वाधिक उपयोग होने वाली डीएपी खाद पर 3,500 रुपए प्रति टन की दर से सब्सिडी को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने और कृषि में नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना की मंजूरी से भी छोटे और मंझोले किसान काफी लाभान्वित होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *