राजभवन और शिक्षा विभाग का विवाद गहराया! राज्यपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए केके पाठक

GridArt 20240321 121348835

पटना: राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ राजभवन में बैठक की. जहां उन्होंने शिक्षकों की रिक्तियों को भरने और शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवान्त लाभ का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बैंक खातों का संचालन, अंकेक्षण आपत्ति का निराकरण और यूआईएमएस की भी समीक्षा की. साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. हालांकि इस बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शामिल नहीं हुए।

इस बैठक में कुलपतियों ने बताया कि शिक्षकों के अनेक पद रिक्त हैं, जिससे शिक्षण कार्य में कठिनाई हो रही है. नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत पाठ्यक्रम में समावेश किए गए नए विषयों के शिक्षकों को भी नियुक्त किया जाना आवश्यक है. राशि के अभाव में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतनादि के भुगतान में भी परेशानी हो रही है. उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगा दी गई है. राजभवन के बिना संज्ञान में लाए विश्वविद्यालयों में वर्ष में अनेक बार अंकेक्षण कराए जा रहे हैं. इन सबके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के कार्य बुरी

इस बैठक में कुलपतियों द्वारा विश्वविद्यालय सूचना प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराने पर राज्यपाल ने इनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इसका अनुश्रवण राजभवन के स्तर पर किया जाएगा. सभी कुलपतियों को निर्देश दिया कि शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवान्त लाभ का भुगतान कर दिया जाए. छात्र-छात्राओं का नामांकन उनके निकट के ही महाविद्यालयों में होना चाहिए, ताकि उन्हें सहूलियत हो।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.