BiharPatna

छठ महापर्व को लेकर एक्शन में आया जिला प्रशासन, पटना के इतने घाटों पर अर्ध्य दे सकेंगे व्रति

लोक आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। दिवाली का त्योहार खत्म होने के साथ ही नवंबर महीने की छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा।ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं और छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर कमर कस लिया है।

पटना के छठ घाटों पर छठ महापर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह खुद इसकी मॉनिटरिग कर रहे हैं। इस बार शहरी क्षेत्र में कुल 109 घाटों पर छठव्रति छठ पर्व कर सकेंगे हालांकि गंगा के बढ़े जलस्तर ने जिला प्रशासन की चुनौती को बढ़ा दिया है। पटना के छठ घाटों को 19 सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई है।

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि जल्द ही पटना के खतरनाक घाटों की सूची जारी कर दी जाएगी। इन घाटों पर छठ व्रत करने पर रोक रहेगी। 109 घाटों पर सुरक्षा के पुष्ता इंतजाम किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से छठ घाटों की निगरानी की जाएगी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिन घाटों पर पानी ज्यादा है और कटाव हुआ है, उन्हें खतरनाक घोषित किया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास