जिलाधिकारी ने 40 लाभुकों को PMAY ग्रामीण-G का स्वीकृति पत्र एवं चाबी सौंपी

Bgpdm

भागलपुर : स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ डॉ जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता शपथ सबको दिलाई।

जिसमें कहा कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करूंगा न स्वयं गंदगी करूंगा, न और किसी को करने दूंगा और इसकी शुरुआत मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से करूंगा।

मैं मानता हूं कि दुनिया के जो देश स्वच्छ दिखते हैं, वहां के नागरिक न गंदगी करते हैं और न करने देते हैं इसका मैं गली-गली, गांव-गांव प्रचार करूंगा और जो शपथ ले रहा हूं। वह अन्य100 व्यक्तियों से दिलवाऊंगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 लाभुकों को सांकेतिक रूप से आवास स्वीकृति पत्र एवं जिनके द्वारा आवास निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। उनको आवास की चाबी अपने करकमलों से प्रदान किया।

बताया गया की संपूर्ण जिले में लगभग 4000 लाभुकों को आज आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं जिन्होंने आवास पूर्ण कर लिए हैं उन्हें आवास की चाबी प्रदान किया जा रहा है। विकास आयुक्त सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts