Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

ByRajkumar Raju

जनवरी 25, 2024
Screenshot 72

भागलपुर विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. मौके पर परियोजना निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, ईस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ विक्रम कुमार, सीओ खुशबू आजम व एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके राय, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी उपस्थित थे.

परियोजना निदेशक ने बताया कि बताया कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल की कुल लंबाई 4.455 किलोमीटर है. पुल का निर्माण कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड करा रही है. मई 2023 से नये फोर लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. इसे मई 2027 तक पूर्ण कराना है. पुल के लिए 40 पाया का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सात पाया बन गया है. तीन पाया पर काम हो रहा है. डीएम ने मोटरबोट से निर्माणाधीन स्थल का भ्रमण किया.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्तमान में भूअर्जन संबंधी कोई समस्या नहीं है. डीएम ने बताया कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बहुत महत्वपूर्ण योजना है. पिछले वर्ष से कार्य हो रहा है. कार्य काफी तेजी से हो रहा है. दिन व देर शाम तक कार्य हो रहा है. कोई समस्या नहीं है.

निर्धारित समय में पुल व पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. आगामी तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है. फोर लेन पुल का निर्माण होने से उत्तरी बिहार व दक्षिणी बिहार के जुड़ने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी व भागलपुर के अतिरिक्त अन्य जिले भी इससे लाभान्वित होंगे.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading