जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की

5eab0662 ba89 43b6 a4f4 a75b4ce9137d5eab0662 ba89 43b6 a4f4 a75b4ce9137d

जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की

भागलपुर 4 अप्रैल 2025, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में जिले में निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवन की स्थिति की समीक्षा बैठक की गई।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जिले के वरीय पदाधिकारीयों को विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन विभिन्न पंचायत सरकार भवन की जांच करने हेतु भेजा गया था। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने अपने आबंटित पंचायतों के पंचायत सरकार भवन की वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया।

जांच स्थल पर संबंधित अभियंता या पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के पदाधिकारियों के फीडबैक पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब से जांच के एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। यदि जांच के दौरान संबंधित विभाग का प्रखंड स्तरीय अभियंता या पदाधिकारी जांच स्थल पर उपस्थित नहीं पाया जाता है तो उनका वेतन बंद किया जाएगा साथ ही जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी का अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी पर नियंत्रण नहीं रखने के लिए भी वेतन बंद किया जाएगा।

उन्होंने उप विकास आयुक्त तथा सभी अपर समाहर्ता को अपने-अपने आवंटित विभाग के पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा पूर्व में कर लेने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सभी जांच पदाधिकारी से बारी- बारी से उनके आवंटित पंचायत के पंचायत सरकार भवन की स्थिति का विस्तार से फीडबैक लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp