भागलपुर। पांच साल से एपीएचसी मोहद्दीनगर में चल रहे शहरी पीएचसी को अन्यत्र कहीं और किए जाने की मांग करने वाले डॉक्टर की दूसरे अस्पताल में प्रतिनियुक्ति कर दी गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस प्रतिनियुक्ति को जनहित एवं कार्यहित में लिया गया निर्णय करार दे रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पीएचसी जगदीशपुर की आपात एवं ओपीडी सेवा कार्य में एलोपैथ चिकित्सकों की कमी के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए डॉ. राहुल कुमार वसु व डॉ. मोनिस आलम को पीएचसी जगदीशपुर में तैनात किया जाता है।