समस्तीपुर में मालिक को बचाने में कुत्ते की जान चली गई. अपराधियों ने गोली मारकर कुत्ते की हत्या कर दी. घटना के बाद भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी. यह मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके का है.
कुत्ते ने बचाई मालिक की जान: घटना के संबंध में कुत्ते के मालिक ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए. इसी दौरान मेरा कुत्ता उनके हाथ में हथियार देख जोर-जोर से भौंकने लगा. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कुत्ता के मालिक पर गोली चला दी. पास में बैठे कुत्ते ने कूदकर मालिक की जान बचाई जबकि कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई.
बदमाश को खदेड़ कर पकड़ा: गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना के बाद भाग रहे एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दो अन्य युवक भागने में सफल रहे. मृतक कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
कुत्ते के भौंकने पर मारी गोली: घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी दौरान दरवाजे पर बैठे कुत्ते ने बाइक सवार पर लगातार भौंकने लगा और इसी आक्रोश में आकर कुछ देर बाद युवक ने कुत्ते को गोली मार दी जिसमें कुत्ते की मौत हो गई. लोगों बताया कि इससे पहले जब वह जा रहा था तो उसके ऊपर कुत्ता लगातार भौंकने लगा था.
“कुत्ते के भौंकने पर घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के तीन युवक इस कुत्ते के भौंकने से नाराज थे. गोली मारकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. वहीं फरार अन्य दोनों युवक की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.”– संजय कुमार पांडेय, एएसपी
क्या है कानून?: भारत में पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून है. किसी भी जानवर को मारने या उसके साथ दुर्व्यवहार करने पर अधिकतम 2 साल की जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.