Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद, तेजस्वी यादव बोले- सीएम रिटायर हो चुके हैं

ByLuv Kush

दिसम्बर 31, 2024
tejaswi yadav

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा अब बंद हो चुका है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे रिटायर हो चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर दिए जाने को उनकी व्यक्तिगत राय बताया। तेजस्वी ने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है, पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है।

तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब उनका संवाद कार्यक्रम खत्म होगा, तो वे पटना जाकर सीएम से मिलने का समय मांगेंगे और बीपीएससी छात्रों की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश को को दो-दो चिट्ठियां लिखीं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। विधानसभा में भी वह कुछ नहीं बोलते हैं और न ही मीडिया से बात करते हैं। अपने संवाद कार्यक्रम में भी सीएम कुछ नहीं बोल रहे हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि अब वे रिटायर हो चुके हैं। दोनों डिप्टी सीएम (सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा) चुप हैं, सत्ता का भोग कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *