Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ड्राइवर पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, सवारियों को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- इंडिया जीता तो…

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 145707650 scaled

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर देशभर में दीवानगी दिखाई दे रही है और युवाओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने ऐलान किया है कि भारत अगर वर्ल्डकप जीतता है तो उनका ऑटो 5 दिन फ्री में चलेगा और किसी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार ने कहा, ‘हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं 5 दिनों के लिए मुफ्त सवारी की पेशकश करूंगा। भारत आज जीतेगा।’

दोनों टीमों के बीच हो रहा रोमांचक मुकाबला

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया साल 2023 में दूसरी बार किसी आईसीसी इवेंट्स के खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और जिस तरह से मैदान पर खेल दिखाया है उसका दबाव विरोधी टीमों पर साफतौर पर देखने को मिला है।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले 2 मैचों में हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। फाइनल में दोनों ही टीमों की कोशिश पहले 10 ओवरों में ही मैच पर अपनी पकड़ को बनाना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *