Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मरते मरते ड्राइवर ने बचाई 30 यात्रियों की जान, बस चलाते आया था हार्ट अटैक

ByKumar Aditya

अक्टूबर 6, 2024
20241006 194006 jpg

किशनगंज से पटना जा रही एक यात्री बस के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. इससे चालक की मौत ड्राइविंग सीट पर ही हो गई. दम तोड़ने से पहले चालक ने दर्द के बीच भी पहले बस और यात्रियों को बचाया और फिर स्टीयरिंग पर ही दम तोड़ दिया. मृतक चालक की पहचान पटना जिले के मीठापुर थाना के मीठापुर निवासी मुन्ना नेपाली (60) के रूप में हुई. सफर के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे ने बस में बैठे सभी यात्रियों को भी झकझोर कर रख दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

पहले बस और यात्रियों को बचाया, फिर तोड़ दिया दम

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बस किशनगंज से चलकर अपने रफ्तार से मुजफ्फरपुर व हाजीपुर के रास्ते पटना के लिए जा रही थी. इसी बीच कुढ़नी थाना क्षेत्र में बलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही चालक को बेचैनी होने लगी. बेचैनी और सीने में दर्द के कारण चालक बस पर से अपना संतुलन खोने लगे. बस जाकर सामने डिवाइडर से टकराती लेकिन इससे पहले अपने जान की परवाह नहीं किए बगैर चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया. बस खड़ी करने के साथ ही स्टेयरिंग सीट पर उसकी मौत हो गई. यह देख यात्रियों में कोहराम मच गया. बस पर सवार तीस से चालीस यात्री बस से बाहर निकले और राहत की सांस ली.

यात्रियों को दूसरी से रवाना किया गया

वहीं यात्रियों ने अपने साथ मौत से लड़ते हुए बस को सुरक्षित खड़ा करने के लिए चालक की सराहना की. सभी यात्री चालक की अचानक मौत पर दुख जताया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. छानबीन में उपचालक और यात्रियों के मुताबिक चालक के मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक चालक की पहचान मुन्ना नेपाली के रूप में हुई है. वहीं इस घटना से दुखी यात्री अफसोस जताते हुए दूसरी बस से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़े.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading