Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

देश के इस इलाके में भूकंप से कांपी धरती, तीव्रता ने रिक्टर स्केल को हिलाया

ByKumar Aditya

अगस्त 2, 2023
GridArt 20230802 114724441 scaled

भारत के बंगाल की खाड़ी में स्थित निकोबार द्वीप समूह में भूकंप से धरती कांप उठी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आंका गया है। बुधवार सुबह भूकंप 5.40 बजे भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 जुलाई को भी अंडमान निकोबर द्वीप समूह में भूकंप से धरती कांपी थी। पोर्ट ब्लेयर के पास भूकंप आधी रात 12.53 बजे आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 126 किमी दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 69 किलोमीटर नीचे था। गहरी नींद में सो रहे लोग भूकंप से सहम गए। वे घर से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ये है पैमाना

0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

हाल ही  में जयपुर में भी आया था भूकंप

चंद दिनों पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया था। भूकंप के झटके का केंद्र राजधानी जयपुर था, जहां तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद 4 बजकर 25 मिनट तक दो और झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 4 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इस सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल गया जैसे मानो कोई तेज तूफान आया हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *