शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा को लेकर बड़ी तैयारी की है.हर जिले में मुख्यालय से एक-एक अधिकारियों की तैनाती की गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ के आदेश पर इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इंटर परीक्षा के बाद मैट्रिक परीक्षा जो 17 से 25 फरवरी तक संचालित की जानी है. इन परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित करने के लिए सभी जिलों में एक-एक पदाधिकारी को उड़न दस्ता के रूप में तैनात किया गया है. अधिकतक अधिकारी डायट के व्याख्याता हैं, जिन्हें जिलों में तैनात किया गया है.
पूरी सूची देखें….