जदयू के बड़े लीडर और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के एक बयान से सियासी बवाल मचा है। अब इसी बात को लेकर तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नफरती लोगों कि संगत में जाकर नफ़रत फैलाने वाली बात कर रहे हैं। उनका बयान देश के अंदर नफरत फैलाने वाला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब ललन सिंह हम लोगों के साथ थे तो भाजपा के बारे में क्या कुछ बोला करते थे ? अब वह कैसी भाषा बोल रहे हैं यह आप सब जान रहे हैं। मुझे तो बस यही कहना है कि वह जहां है उसे हिसाब से अपने भाषा का उपयोग कर रहे हैं। अब नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ ललन जी हैं तो फिर नफरत फैलाने की ही बात करेंगे ना। इसलिए मुझे इस बात पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया के पास पूरा रिकॉर्डिंग होगा कि ललन सिंह जब हमारे साथ थे तो अमित शाह को और नरेंद्र मोदी को क्या कुछ बोला करते थे ? इससे साफ मालूम चलता है कि इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है। कभी इधर कभी उधर करते रहते हैं। उनकी पार्टी तो खुद तीसरे नंबर की पार्टी है। तीसरे नंबर की पार्टी है इसलिए इधर-उधर करते रहते हैं यह लोग। कभी बयान इधर देते हैं तो कभी बयान उधार देते हैं। इन लोगों का कोई विचारधारा नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में विकास की बात नहीं हो रही है मुद्दे की बात नहीं हो रही है। यह लोग जिस तरह से तांडव कर रहे हैं यह सब चाहते हैं कि देश का माहौल हिंसक किया जाए और नफरत फैलाया जाए। ताजूब की बात तैयार है कि सरकार किस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। पुलिस के लोगों को गुंडा मवाली में तब्दील कर दिया गया है। जिस तरह से यूपी में पुलिस के लोगों को क्रिमिनल बना दिया गया है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।