पड़ोसी देश नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण नेपाल से आनेवाली सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसका असर अररिया में देखा जा रहा है. जिले की सभी बड़ी-छोटी नदियां उफान पर हैं. नदियों में उफान के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।
निचले इलाके हुए लबालबः नेपाल में भारी बारिश के कारण अररिया जिले के सिकटी, पलासी.अररिया के कुछ भाग और जोकीहाट के निचले इलाकों में नदियों का पानी घुस गया है. जिससे इलाके में रहनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.अररिया प्रखंड के मदनपुर बाजार में तो सड़क पर दो से तीन फीट पानी चल रहा है. जिससे मदनपुर बाजार आने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों से सतर्क रहने की अपीलः नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए अररिया जिला प्रशासन की ओर से नेपाल की सीमा क्षेत्र से सटे कुआडी बाजार में माइकिंग कराकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. बताया जा रहा है कि जिस तेजी से पहाड़ी नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है उससे कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
कई नदियों ने लिया रौद्र रूपः बता दें कि नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. उन नदियों का बहाव सीधे भारतीय इलाकों की ओर होता है.जिससे अररिया जिले से हो कर बहने वाली परमान, बकरा, कनकई के साथ दर्जन भर छोटी नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस कारण बाढ़ आने की आशंका बढ़ गयी है।
बाढ़ को लेकर अलर्ट जारीः नदियों का सबसे ज्यादा प्रकोप नेपाल की सीमा से सटे अररिया के सिकटी प्रखंड में होता है. उसके बाद परमान और बकरा नदी पलासी प्रखंड के कुछ गांवों को नुकसान पहुंचाते हुए जिले के सबसे निचले हिस्से जोकीहाट प्रखंड में भारी तबाही मचाती है. लगातार बारिश से तालाबों में भी पानी काफी बढ़ गया है. जिससे सड़कों पर पानी फैलने लगा है. फिलहाल जिला प्रशासन बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।