ट्रैफिक रुल्स की सख्ती का दिख रहा असर, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने लगे लोग’- परिवहन मंत्री
बिहार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि लोगों को सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते थे, राजधानी की सड़कों पर जिस दिन से बिना हेलमेट के बाइक चलाते लोगों पर कैमरा के जरिए फाइन कटना शुरू हुआ है, निश्चित तौर पर अब पटना के लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते नहीं नजर आते हैं।
जब परिवहन मंत्री शीला मंडल से पूछा गया कि बाइक चालक का एक साथ कई जगह चालान काट दिया जाता है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है और अगर कहीं कोई गड़बड़ी है, तो उसको विभाग दूर करने का काम करेगा. ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा के लिए है. इसे फॉलो करना सबका दायित्व है।
शीला मंडल ने सीएनजी चालित बस सेवा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में बहुत जल्द ही सीएनजी बस सुविधा शुरू को जाएगी. उन्होंने कहा कि जगह जगह सी एन जी स्टेशन बनाने का काम चल रहा है. पटना शहर और इसके आसपास सीएनजी बस का परिचालन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.