बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ आपसी विवाद में खून के रिश्ते दागदार हो रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर घर बनाने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, मामला सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव का है। मृतक की पहचान तरहनी गांव निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को संजय सिंह और उनका बेटा मकान बनवाने के लिए मिट्टी गिरवा रहे थे। इसी दौरान संजय सिंह और उनके बड़े भाई दिलीप सिंह के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दिलीप सिंह ने भाई और भतीजे को गोली मार दी। इस घटना में भाई संजय सिंह की मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
15 कारतूस व दो खोखा भी बरामद
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारे भाई दिलीप सिंह और उनके परिवार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक और 15 कारतूस व दो खोखा भी बरामद कर लिया। वहीं, घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।