पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था इलेक्ट्रीशियन, विभाग की लापरवाही से हो गया बड़ा हादसा

IMG 8074

कटिहार में बिजली विभाग (electricity department) की लापरवाही (carelessness) से एक बड़ा हादसा हो गया। एक बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था, तभी सप्लाई आ गई और करंट से झुलस कर बिजली मित्री (electrician) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रोशना थाना क्षेत्र का है।

मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान नवादा जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महानंदा बांध के मकरचल्लाह कद के पास बिजली खराब हो गई थी। सूचना मिलने के बाद बिजली मिस्त्री राहुल कुमार उसे ठीक करने के लिए पहुंचा था। पाउर हाउस को फोन कर बिजली कट कराने के बाद वह पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करने लगा।

राहुल अभी बिजली ठीक कर ही रहा था कि तभी बिजली की सप्लाई आ गई। जिसकी चपेट में आकर वह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही राहुल की मौत हुई है।