सुल्तानगंज में जहाज घाट का तटबंध ऊंचा होगा

Boat in ganga

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को समीक्षा भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वय एवं विभागों के प्राथमिक कार्य की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में सभी कार्य विभाग से बारी-बारी से उनके विभागीय प्राथमिक कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही उनकी समस्या से संबंधित पदाधिकारी सीओ और एसडीओ को उसका निराकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पीएचईडी के अभियंताओं ने बताया कि 165 वार्डों में नल जल योजना के लिए उन्हें जमीन की आवश्यकता है। एनएच के अभियंताओं ने बताया कि कहलगांव के पन्नूचक में स्पर निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता है। सुल्तानगंज में सड़क निर्माण एवं तालाब विकसित करने के लिए दिए गए आदेश पर ग्रामीण कार्य विभाग को तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जहाज घाट के तटबंध को ऊंचा करने का प्रस्ताव विभाग को भेजने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जहाज घाट में तटबंध ऊंचा न रहने के कारण गंगा में थोड़ी बढोतरी से ही श्रावणी मेला क्षेत्र पानी से भर जाता है। उन्होंने चंपा नाला में चेकडैम बनाने के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि चंपा नाला में चेक डैम बनाया जाए, ताकि बाढ़ के दौरान पानी को संचित किया जा सके।

बिहपुर में गाइड बांध बनाने की प्रक्रिया तेज करने कहा

डीएम ने कृषि गणना कार्य, राजस्व में परिमार्जन, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा के साथ बिहपुर में गाइड बांध बनाने की प्रक्रिया तेजी से करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एडीएम (राजस्व) महेश्वर प्रसाद सिंह, एडीएम सह प्रभारी जिला गोपनीय शाखा सुनील रंजन, एडीएम (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.