मुंबई, एजेंसी। अभिनेता सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच 26 साल से दुश्मनी चली आ रही है। सलमान पर वर्ष 1998 में काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ।
सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों को मारा। राजस्थान में बिश्नोई समाज इनकी पूजा करता है। ऐसे में सलमान उनके निशाने पर आ गए। कोर्ट ने अप्रैल 2018 में सलमान को पांच वर्ष की सजा सुनाई। हालांकि, वे उसी दिन जमानत लेकर बाहर आ गए। वर्ष 2018 में इस मामले में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई। उसने ऐलान किया कि वह काले हिरण के शिकार के लिए सलमान से बदला लेेगा। वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वर्ष 2022 से जेल में है। कहा जाता है कि वह जेल से अपने लोगों की मदद से सलमान पर हमला करा चुका है।