भागलपुर : दीक्षांत समारोह में हंगामा करने वाले छात्र की एंट्री की होगी जांच

20250430 07442720250430 074427

अनुशासन समिति ने शुरू की कार्रवाई की प्रक्रिया, पास और सुरक्षा व्यवस्था की भी होगी जांच

भागलपुर।तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 48वें दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति की मौजूदगी में कागज का कतरन उछालने वाले छात्र आलोक कुमार पर अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। अनुशासन समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में कुलपति आवासीय कार्यालय में हुई, जिसमें इस मामले की गहन जांच का निर्णय लिया गया।

क्या-क्या होगा जांच के दायरे में:

  • आलोक कुमार दीक्षांत समारोह में कैसे और किस भूमिका में पहुंचा?
  • उसे प्रवेश पास किस प्रक्रिया के तहत मिला?
  • जिस गेट से वह दाखिल हुआ, वहाँ चेकिंग हुई थी या नहीं?
  • उस स्थान पर पुलिस बल तैनात थे या नहीं?

समिति इन बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कुलपति ने स्पष्ट किया है कि समारोह की गरिमा भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp