आज खत्म होगा मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य, कल से शुरू होगी इंटरमीडिएट के टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

GridArt 20240310 120910987

पटना : बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का 1 मार्च से चल रहा मूल्यांकन कार्य आज खत्म हो जाएगा. प्रदेश के 250 से अधिक केंद्रों पर मूल्यांकन की प्रक्रिया चली है, जिसमें पटना जिले में 11 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. सीसीटीवी की निगरानी में 32000 से अधिक शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगे हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद कल सोमवार 11 मार्च से इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 16 मार्च के बाद कभी भी आ सकता है।

जानिए कैसे होता है बिहार में टॉपर्स वेरीफिकेशन : इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में इस बार 1304352 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें छात्रों की संख्या 677921 और छात्राओं की संख्या 626431 रही. परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया और 26 फरवरी तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कंप्लीट कर लिया गया. मूल्यांकन के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टॉपर्स वेरिफिकेशन की तैयारी में है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है 11 मार्च से टॉपर वेरिफिकेशन शुरू हो रहा है. इसमें हर जिला से इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के टॉप 10-15 परीक्षार्थियों को पटना बुलाकर उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा।

सलेक्शन की प्रक्रिया समझिए : टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले विशेषज्ञों की कमेटी छात्र-छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर लिखवाती है और उत्तर पुस्तिका के लिखावट से मिलान करती है. लिखावट मिलने के बाद विशेषज्ञों की कमेटी विषयों में सवाल जवाब पूछती है और जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही कमेटी उनके नाम को आगे बढ़ाती है. विभिन्न संकायों में जो टॉप फाइव स्टूडेंट होते हैं, उनके सभी विषयों में इंटरव्यू राउंड होता है. उसके बाद ही टॉप फाइव की सूची इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में तैयार होती है।

20 मार्च तक रिजल्ट जारी होने की संभावना : जो जानकारी मिल रही है 16 मार्च से 20 मार्च तक समिति कभी भी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकती है. पिछले वर्ष समिति ने 21 मार्च को रिजल्ट जारी किया था. इस बार पिछले वर्ष से भी कम समय में रिजल्ट जारी हो सकता है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा के परिणामों को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी. टॉपर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया समिति द्वारा गोपनीय तरीके से पटना में किया जाता है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.