बेजुबान बंदरों के पेश कि मोहब्बत कि मिसाल, बंदरिया कि मौत के बाद बंदर ने दे दी जान

IMG 4319 jpeg

प्यार में जीने-मरने कि कसम खाने वाले किस्से तो हम सुनते ही हैं. लेकिन प्यार में इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी जान देते दे हैं. ऐसे ही एक मामले में जब बंदरिया कि मौत हुई तो बंदर उसकी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया. उसने भी जीवन लीला समाप्त कर ली. बिहार में रोहतास में बंदरिया और बंदर के प्यार का यह अजीबोगरीब मामला सबको हैरान कर गया. रोहतास जिला के डेहरी में बेजुबान बंदरों के प्यार का यह वाकया सामने आया.

दरअसल, यहां एक मादा बंदर बिजली के हाई वोल्टेज तार के स्पर्श में आने से झुलस कर मर गई, तो स्थानीय लोग वन विभाग के सहयोग से मृतक मादा बंदर का अंतिम संस्कार करने लगे। लेकिन थोड़ी देर के बाद ही नर बंदर भी अचानक उसी हाई वोल्टेज तार पर कूद कर मर गई। इसके बाद दोनों बंदरों को एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दे की डालमियानगर के सिंघौली रोड में एक विशाल पेड़ पर दो-तीन बंदर उछल कूद कर रहे थे। इस दौरान पेड़ के बगल से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के चपेट में एक मादा बंदर आ गई। जिसे मोहल्ले के लोगों ने उठाकर अंतिम संस्कार करने लगे।

यह पूरा वाक्या देख नर बंदर काफी परेशान सा था. बाद में बदहवास नर बंदर भी उसी तार पर कूद गया और अपनी जान दे दी। लोग इसे तरह-तरह के रूप में चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है की मादा बंदर के मरने के वियोग में नर ने जान दी है। अंतत: दोनों बंदरों को एक साथ पूरे विधि विधान से समाधि दी गई।

Recent Posts