Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फाइनल मैच का खुमार कांग्रेस मुख्यालय पर भी छाया, सब कुछ छोड़छाड़ मैच देख रहे नेता; वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2023
GridArt 20231120 132339286 scaled

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। सड़कें सुनसान हैं। सभी लोग अपने घरों में मैच देख रहे हैं। जहां ऑफिस खुले हैं, वहां काम की रफ़्तार धीमी है। सभी की नजरें टीवी स्क्रीन पर जमी हुई हैं। इस फाइनल मैच का खुमार भारत की राजनीतिक पार्टियों पर भी चढ़ा हुआ है। यहां चुनावी मौसम के बावजूद पार्टियां और उनके  नेता और कार्यकर्ता मैच देखने में व्यस्त हैं।

कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में भी इस मैच का खुमार चढ़ा हुआ है। पार्टी कार्यालय में एक बड़ी स्क्रीन लगवाई गई है। यहां पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल रे समेत कई बड़े नेता मैच देख रहे हैं। समाचार एजेंसी के पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राजस्थान के बूंदी में चुनाव प्रचार कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी मैच देखने की संभावना है।

शनिवार को सोनिया गांधी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी थीं

वहीं इससे पहले शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर सोनिया गांधी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी थीं और उनके जीत की कामना की थी। पार्टी ने इस बाबत अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट भी किया था।  इस वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आप फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कीजिए और देश का मान बढ़ाइए।

‘आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई’

सोनिया गांधी ने कहा, “मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है।” उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *