बिहार पुलिस अपनी करतूतों के कारण आए दिन चर्चा में रहती है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी की जगह पीड़ित को ही अरेस्ट कर लिया और रातभर थाने में बिठाए रखा। मामला बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव का है। दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए पीड़ित को ही अरेस्ट कर थाने ले गई।
आरोपियों ने पीड़ित रोहित कुमार को जानवरों की तरह हाथ पैर बांधकर घंटों बंधक बनाए रखा लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस रोहित को ही उठाकर थाने ले गई। पुलिस ने करीब 12 घंटे तक पीड़ित को थाने में बैठाए रखा और जब मामले ने तूल पकड़ा तो लीपापोती में लग गई।
आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई करने की बात कह रही है। बता दें कि युवक के साथ हुई बर्बरता का वीडियो जब वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लड़के को रस्सी से बांधकर रखा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है।