युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार में कोहराम, ख़ुदकुशी या हत्या? जांच में जुटी एफएसएल की टीम

IMG 2991IMG 2991

सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के लक्ष्मीनिया चौक पर स्थित होम्योपैथी कॉलेज के समीप एक मकान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी है। परिजनों ने मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की मांग की है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है।

बताते चलें कि मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के धैलाढ थाना अंतर्गत झिटकिया गांव, वार्ड नंबर 07 निवासी शिवकुमार यादव के 24 वर्षीय पुत्र ललटू कुमार के रूप में हुई है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। मृतक के बहनोई का मकान सहरसा नगर निगम के लक्ष्मीनिया चौक पर स्थित है। जहां वो खुद उसके मकान मे रहकर पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया करता था।

वहीं मृतक के मामा ने बताया है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे कमरा खुला था और उसका शव फंदे से लटका होने पर बगल के लड़के उसे उठाकर पास के ही निजी किलनिक में ले गए। जहां उसको जाँच कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर सदर थाना पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

परिजनों ने इस मामले को लेकर हत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए कहा है कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता, बल्कि उसकी किसी ने उसकी हत्या कर दी है। इधर सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा है कि आवेदन मिला है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं प्रथम सूचना पर यह जानकारी मिली है कि यह एक खुदकुशी का मामला है। लेकिन मामले में एफएसएल की टीम को बुलाकर तहकीकात करवाई जा रही है।

whatsapp