Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की घरवालों ने कराई शादी, 4 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

ByLuv Kush

अक्टूबर 5, 2024
IMG 4919 jpeg

प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की लड़की के घरवालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शादी करवा दी। शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव का है।

युवक संदीप बारुण थाना क्षेत्र के डेगंरा गांव का रहने वाला है जबकि लड़की अमृता फेसर थाना क्षेत्र के परसी बिगहा की रहने वाली है। बताया जाता है कि पिछले 4 साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। संदीप अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव और घर में आया करता था। लेकिन इस बार उसके आने की भनक लड़की के घरवालों को लग गयी।

जिसके बाद लड़की के घरवालों ने प्रेमी-युगल को साथ पकड़ लिया फिर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात गांव के ही सूर्य मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गयी। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

संदीप और अमृता दोनों बालिग थे इसलिए लड़की के परिवार वालों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की रजामंदी के बाद शादी करवा दी। इस शादी से लड़का और लड़की दोनों काफी खुश हैं। दोनों को ग्रामीणों ने आशीर्वाद देकर विदा किया।