खेतों से टमाटर चोरी होने पर किसान ने उठाया ऐसा कदम, चोरों के बीच मच गया हड़कंप

GridArt 20230806 160230338

टमाटर का नाम लेते ही हर इंसान की जुबां से एक ही बात निकलती है कि भई ये तो बहुत महंगा हो गया है। टमाटर के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि आम आदमी इसे खरीदने से पहले एक बार सोचता जरूर है क्योंकि जितने रुपए में एक किलो टमाटर आ रहा है, उतनी कीमत में तो पूरे घर की सब्जी आ सकती है।

किसान ने खेत की निगरानी के लिए लगाया सीसीटीवी कैमरा

टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के बीच महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक किसान अपने खेत में टमाटर उगाता है और उसने अपने खेत से टमाटर को चोरी होने से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। ऐसे में अगर कोई भी उसके खेत से टमाटर चोरी करने की कोशिश करता है तो वह कैमरे में दर्ज हो जाता है। इसके अलावा कैमरे में सायरन की सुविधा भी है, जो किसी के खेत में घुसते ही बजने लगता है।

खेत से टमाटर चोरी होने पर परेशान था किसान

इस किसान का नाम शरद रावटे है और इसने अपने डेढ़ एकड़ खेत मे 70-80 हजार रुपए खर्च करके टमाटर तैयार किया है। बाजार में टमाटर की मंहगी कीमत के चलते रात के अंधेरे में लोग इस किसान के खेत से कच्चे टमाटर चोरी करके ले जाते थे। लगातार 10 दिन से ये चोरी हो रही थी। इससे परेशान होकर किसान ने खेत में 20 हजार खर्च किए और एक आधुनिक CCTV कैमरा लगाया। ये कैमरा पूरे डेढ़ एकड़ में टमाटर के खेत पर नजर रखता है।

ये सीसीटीवी कैमरा किसान के मोबाइल से भी जुड़ा है। जिससे वह हर वक्त अपने खेत पर नजर रख सकता है। खेत में किसी के भी घुसने पर इस सीसीटीवी में सायरन बजने की सुविधा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.