Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिला टीचर वसूली कर ‘थैली’ भर रही थीं…मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो….

ByLuv Kush

जनवरी 26, 2025
crime

महिला टीचर को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया. वीडियो सामने आने के बाद प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है. बेगूसराय के एक प्रधानाध्यापिका ने बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के लिए छात्रों से पैसे लिए थे. पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर आरोपी प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

वायरल वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर, बेगूसराय का है. वायरल वीडियो में आरोपी प्रधानाध्यापिका पैसे लेते दिख रही हैं. वीडियो में छात्र को यह भी कहते सुना जा रहा है कि मैम, कुछ कम नहीं होगा क्या ? दो छात्रों को नंबर देने के बदले 1400 रुपए लेने की बात कही जा रही है. बदले में प्रिंसिपिल तीन विषयों में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था.

पैसे देते समय किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बताया है कि एचएम के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा वसूलने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि विभागीय जांच की जा रही है. मामले को सत्य पाया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *