Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले शुरू हो गया है, कौन बनेगा इस सीजन का विनर?

BySumit ZaaDav

अगस्त 14, 2023
GridArt 20230814 221630330

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले शुरू हो गया है। शो के फिनाल की रेस में पांच कंटेस्टेंट है, जिसमें अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और एल्विश यादव है। फैंस को जिस पल का इंताजर है वो बस कुछ ही घंटो में खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही शो को उसका विनर भी मिल जाएगा। शो का फिनाले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसके साथ ही शो का फिनाले बहुत दिलचस्प होने वाला है और फैंस को बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार है।

शुरू हो गया है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले शुरू हो गया है। विनर का नाम जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है।

शिव ठाकरे ने एल्विश यादव को कहा- ‘दिल का बंदा’

एल्विश यादव को ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप रहे शिव ठाकरे का सपोर्ट मिला है। शिव ठाकरे ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है और उन्होंने ‘दिल का बंदा’ लिखते हुए कहा है कि इस बार के सीजन की ट्रॉफी वो ही जीतेंगे।

elvish yadav

X पर ट्रेंड हो रहा

फिनाले से पहले X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड हो रहा हिस्टॉरिक वाइल्ड कॉर्ड एल्विश।

फिनाले में महेश भट्ट भी आएंगे नजर

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में महेश भट्ट भी नजर आने वाले हैं। जब वो शो में पूजा से बात करते हैं तो पूजा इमोशनल हो जाती है।

https://www.instagram.com/officialjiocinema/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9175f5da-eb5d-4dbd-b3c2-4eee5da0feb9&ig_mid=CD04BD83-6807-4303-905C-4259AB096CDA

शो के फिनाले में अविनाश सचदेव और फलक नाज की कैमिस्ट्री वापस देखने को मिलेगी।

https://www.instagram.com/officialjiocinema/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7f18c36c-eb68-446f-8cfb-85952df5beba&ig_mid=7C1C2D2E-02EC-4B35-95C4-F3C381EC9130

आज रात 9 बजे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले होने जा रहा है। शो का फिनाले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा।

https://www.instagram.com/officialjiocinema/?utm_source=ig_embed&ig_rid=77c20bff-c35f-46b3-8039-5a84d431ad68&ig_mid=BBA85743-FA0E-423A-93B9-6FE3E1C0D42B


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading