‘आग ठंडी हो चुकी…,’ शोएब अख्तर को पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज का जवाब; क्या है पूरा मामला?
भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद से लगातार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं चर्चा में हैं। खासतौर से रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। फिर चाहें शोएब के रिएक्शन हों, सचिन का जवाब हो। अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर ने शोएब को एक जवाब दिया है जिस पर हर ओर चर्चा हो रही है। इस पूर्व क्रिकेटर ने यह तक कह दिया कि पाकिस्तान टीम की आग ठंडी हो चुकी है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल शोएब अख्तर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘सवा लाख बंदों को अकेले चुप करवाने के लिए फायर (आग) चाहिए होता है। यह सिर्फ तब हो सकता है जब आपके अंदर वो आग हो।’ अख्तर के इस पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने जबरदस्त रिप्लाई किया। उनका रिप्लाई अख्तर के इस पोस्ट से ज्यादा वायरल होने लगा। इससे पहले भी कनेरिया पाकिस्तान की टीम को हार के बाद काफी लताड़ चुके थे।
Aag thandi ho chuki hai. Wapas jalao Shoaib bhai 🙂 https://t.co/oD3xJIXodd
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 16, 2023
‘आग ठंडी हो चुकी…’
दानिश कनेरिया ने अख्तर के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि,’आग ठंडी हो चुकी है। वापस जलाओ शोएब भाई।’ हालांकि अपने इस पोस्ट के बाद कनेरिया ने इमोजी का साइन भी मेंशन किया। उनका यह रिप्लाई मजाकिया अंदाज में था। उन्होंने इस रिप्लाई से सीधा पाकिस्तान की टीम पर निशाना साधा। इससे पहले भी उन्होंने मोहम्मद रिजवान को गाजा के समर्थन में पोस्ट करने पर लताड़ा था।
पाकिस्तान की टीम की शुरुआत तो विश्व कप 2023 में शानदार थी। टीम ने पहले नीदरलैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद भारत के खिलाफ पाक टीम चारों खाने चित हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बाबर के बल्लेबाजों को 191 पर समेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.