‘पठान’ का जलवा अब जापान में भी करेगा धमाल, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म होने वाली है रिलीज

GridArt 20230706 110330163GridArt 20230706 110330163

बॉलीवुड सुपरस्टार  शाहरुख खान ने इस साल बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ से 4 साल बाद दमदार कमबैक किया। फिल्म ने न सिर्फ जमकर कमाई की साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। यह शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनकर सामने आई। वहीं अब यह फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की जापान में रिलीज की तारीख तय हो चुकी है।

1 सितंबर को होगी रिलीज 

सबटाइटल वर्जन के साथ 1 सितंबर 2023 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने और निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

आगे भी आएंगे सीक्वल 

फिल्म ‘ज़ीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान चार साल तक पर्दे से दूर रहे और ‘पठान’ के साथ वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने जासूस का किरदार निभाया, जो जिम (जॉन अब्राहम द्वारा अभिनीत) के खतरनाक प्लान को बर्बाद करने के मिशन पर है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इसलिए जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल के ऐलान की भी उम्मीद की जा रही है। हालांकि शाहरुख के ‘पठान’ वाले किरदार को सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में देखा जाएगा।

एक्शन सीन की हुई तारीफ 

इस फिल्म की कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट थे जिन्हें दर्शकों ने एंजॉय किया था। फिल्म के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख दर्शकों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाईं। अब देखना यह होगा कि जापान के दर्शकों के लिए यह फिल्म कितना प्रभावित करती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp