22 जनवरी तक एजेंसी का चयन, मार्च से निर्माण कार्य शुरू होगा, कजरा में 825.65 करोड़ से बनेणा, पहला बैट्री स्टोरेज सोलर पावर प्लांट : राज्य के पहले बैट्री स्टोरेज पावर प्लांट का निर्माण मार्च से शुरू होगा। लखीसराय जिले के कजरा में 1825.65 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पावर प्लांट से 85 मेगाबाट बिजली का उत्पादन होगा। इसका सीधा फायदा राज्य के लोगों को पीक आवर के दौरान मिलेगा। इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है।
22 जनवरी तक एजेंसी का चयन होगा। एजेंसी को 8 महीने में कार्य पूरा करना होगा। बिहार स्टेट पाबर जेनरेशन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में बिजली की मांग शाम 6 से 4 बजे तक सबसे अधिक रहती है। इसलिए बैट्री स्टोरेज प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे सूर्य की रोशनी समाप्त होने के बाद लोगों के खपत की आवश्यकता पूरी की जा सकेगी। सोलर पैनल लगाने के लिए सोन नदी के किनारे जगह का चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही नवादा जिले के फुलबारिया डैम पर फ्लोटिंग सौर परियोजना स्थापित करने की तैयारी चल रही है।
233 एकड़ पर बन रहा प्लांट
बैट्री स्टोरेज सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए 1233 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जमीन के हिसाब से 250 मेगाबाट का सोलर प्लांट बनाना था। लेकिन, पेड़ होने के कारण 65 मेगावाट कम क्षमता का सोलर लगाने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए सोलर की संख्या बढ़ाई जाएगी।