पहली बारिश में ही खुली नगर निगम की पोल, JDU कार्यालय के पास भीषण जलजमाव

GridArt 20240627 173606428

राजधानी पटना में गुरुवार 27 जून को हुई पहली बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय के पास भी जलजमाव हो गया था. पैदल और साइकिल से जा रहे लोग पास से गुजरने वाले वाहनों से बचकर निकल रहे थे।

जल जमाव से परेशानी बढ़ीः जल जमाव के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों का कहना था कि जो दावे नगर निगम ने जल जमाव को लेकर किया था वो खोखले साबित हुए हैं. जद यू कार्यालय के पास जो नजारा था उसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि जब सत्तारुढ़ दल के कार्यालय के सामने यह हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा. आम लोगों को जल जमाव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जल जमाव नहीं होने के दावे खोखले: इसी रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार सिराज का कहना था कि कई जगहों पर जल जमाव हुआ है. काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वो तो साइकिल से आ रहे हैं लेकिन जो पैदल चलने वाले लोग हैं वह कैसे सड़क पार करेंगे या सड़क पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम जो दावे किए थे पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है. नगर विकास विभाग को देखना चाहिए राजधानी में आज पहली बारिश हुई और आज ही सड़क पर जल जमाव हो गया है।

नगर निगम को ध्यान देना चाहिएः साइकिल से समान लेकर गुजर रहे शत्रुघ्न प्रसाद का कहना था कि बारिश हुई है अच्छी बात है. वो बारिश को लेकर बहुत खुश थे. बारिश होने से भीषण गर्मी की समस्या से राहत मिलेगी, लेकिन सड़क पर जो जल जमाव है उससे होने वाली परेशानी की ओर भी ध्यान दिलाया. उनका कहना था कि जलजमाव के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.