बहराइच के महसी में वन विभाग के हाथ लगा चौथा आदमखोर भेड़िया, 2 भेड़ियों की तलाश जारी
पिछले 2 महीने से उत्तर प्रदेश के बहराइच के महसी इलाके में आतंक मचाने वाले चौथे खूंखार भेड़िये को गुरुवार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है, नरभक्षी भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है, अब मेडिकल परीक्षण के बाद इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है। जबकि बचे हुए 2 भेड़ियों की तलाश जारी है।
बहराइच के महसी इलाके के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है, इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई हैं, वन विभाग के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया, अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। भेड़ियों ने पिछले दो महीनों में क्षेत्र में सात बच्चों और एक महिला सहित 8 लोगों को मार डाला है और 15 अन्य को घायल कर दिया है।
प्रमुख वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही बाकी भेड़िये पकड़ लिए जाएंगे। सभी भेड़ियों को पकड़कर हम भयमुक्त माहौल बनाने के काम में लगे हुए हैं। अभी तक हमने जितने भी भेड़िए पकड़े हैं, उन्हें गोरखपुर जू में भेजा जा रहा है। हम स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बहराइच के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है। गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है। अब तक भेड़ियों के झुंड ने सात बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है और 15 को घायल कर दिया है, इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। भेड़ियों के आतंक के बाद बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल है। वन विभाग की ओर से भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.