‘खेल शुरू है खत्म हम करेंगे…’, CM नीतीश का नाम लेते हुए मनोज झा ये क्या बोल गए?

BiharPolitics
Google news

बिहार में एनडीए की नई सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू और बीजेपी की तरफ से आरजेडी एवं लेफ्ट के विधायकों पर डोरे डाले जा रहे हैं. कोई टूट न हो इसलिए शनिवार (10 फरवरी) को आरजेडी विधायकों को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर रोके गए हैं. आरजेडी की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि एनडीए में टूट होगी और सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. तेजस्वी यादव के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया की एंट्री पर रोक है. इन सबके बीच आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया है।

’12 फरवरी का दिन एक छोटा सा एपिसोड’

मनोज कुमार झा 5 देशरत्न मार्ग से निकले और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक-एक विधायक हमारा अंदर आराम से बैठा हुआ है. बातचीत कर रहा है. बिहार और देश की राजनीति में 12 फरवरी का दिन तो एक छोटा सा एपिसोड है. तेजस्वी यादव ने जो कहा कि खेल शुरू है खत्म हम करेंगे.”

आरजेडी सांसद ने कहा, “शुरुआत हमने तो नहीं की न? इस गठबंधन का सृजन नीतीश कुमार को जाता है. वह चलकर आए थे. तेजस्वी यादव नहीं गए थे. चलकर आए और किस दबाव में उन्होंने अब निर्णय लिया या यह करवाया गया वो इतिहास तय करेगा.”

मनोज झा ने बीजेपी पर साधा निशाना

GridArt 20240210 233835446

इस सवाल पर कि डर किस बात की है कि सारे विधायक अंदर हैं? इस पर मनोज झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गया ले जाए वो कार्यशाला जो हमारे विधायक पटना में एक साथ रहना चाहते हैं वो आपको अप्रीतिकर लग रहा है. हम लोगों को कोई भय नहीं है. बीजेपी पर हमला करते हुए पत्रकारों से अंत में मनोज झा ने कहा कि आप उन लोगों तक खबर पहुंचा दीजिए कि अपनी चिंता करें. हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेंगे।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।