Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नगर परिषद सुलतानगंज में सामान्य बोर्ड की बैठक रही हंगामेदार

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
Screenshot 20241002 074300 WhatsApp scaled

भागलपुर : सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में समान्य बोर्ड की बैठक आहुत की गई बैठक में उपमुख्य पार्षद नीलम देवी,कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एंव नगर परिषद के सभी विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे| बैठक में वार्ड में चल रहे बिहार सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा किया गया| बैठक के दौरान बिहार सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही से कार्य नहीं होने पर आपस में बहस करते हुए जोरदार हंगामा किया गया|

इस दौरान मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू ने मिडिया को बताया कि समान्य बोर्ड की बैठक में आठ प्रस्ताव पर विचार किया गया, जिसमें दुर्गा पूजा, दिपावली, छठ पूजा में विशेष कर साफ सफाई और गत बैठक की समपुष्टी, योजना के चयन पर विचार, नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में डीलक्स शौचालय, स्थाई फाइवर बेरिकेंटिग, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने सहित अन्य विंदु पर विचार किया गया| , इस दौरान वार्ड पार्षद दयावती देवी, सरिता देवी, बीबी गुलशन आरा, रुबी देवी, शोभा देवी, सलिता देवी, कुमारी साधना, आरती कुमारी, साहीन प्रविण, रुबी देवी, रिना देवी, राधा देवी, रिता देवी, पिंकी देवी,संजय चौधरी, नविन कुमार बन्नी, पंकज यादव, विनोद कुमार, विभुति यादव, अशौक साह, इजराइल, रामानंद पासवान, सुभाष कुमार, एंव नगर परिषद कर्मचारी सीटी मैनेजर रबिश वर्मा, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी,सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, योजना सहायक सुभाष कुमार, रंजीत यादव, जेई घनश्याम सिंह, सांतनु कुमार, क्रांति देवी, टेक्स दरोगा गोपाल झा, सहित इत्यादि कर्मचारी एंव वार्ड पार्षद मौजूद थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading