बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गंगा स्नान करने के दौरान एक युवती डूब गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने लोकल गोताखोर की मदद ली, लेकिन अबतक उसका बरामद नहीं किया जा सका है. युवती की पहचान पटना के नासरीगंज निवासी मुसकान कुमारी के रूप में हुई है. वह शादी की कार्ड को लेकर गंगा में पूजा पाठ करने आई थी, तभी यह हादसा हुआ.
गंगा नदी में स्नान करने गई थी: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के फक्कर महतो घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवती की डूब गई. मौत की पुष्टी होने के लिए पुलिस लोकल गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा है. युवती नासरीगंज की रहने वाली है, जो कि अपने दादी और बहन के साथ पूजा करने आई थी. इस दौरान नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम: वहीं, युवती के परिजनों ने बताया कि युवती शादी का कार्ड लेकर गंगा मईया को निमंत्रण देने आई थी. लेकिन खुद ही गंगा में समा गई. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. लोगों द्वारा युवती शव की तलाश की जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे दानापुर थाना अध्यक्ष पीके भारद्वाज ने लोकल गोताखोर की मदद ली है, लेकिन अब तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच खोजबीन में जुट गई है.