समस्तीपुर में जन्मदिन पर बच्ची को कुत्तों ने मार डाला
समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र की भरपुरा पटपारा पंचायत के चोचाही वार्ड 13 में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची रेशम कुमारी (10 ) को नोच नोचकर मार डाला। घटना मंगलवार शाम की है। रेशम मनोज यादव की पुत्री थी। वह तीसरी वर्ग की छात्रा थी।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को रेशम का जन्मदिन था। घर के लोग उसका जन्मदिन मनाने की तैयारी में जुटे थे। रेशम मकर संक्रांति को लेकर घर के बाहर पतंग उड़ा रही थी। इस दौरान धागा टूटने पर पतंग खेत में जाकर गिरा और इसे लेने के लिए वह अन्य बच्चों के साथ दौड़कर खेत की ओर गई। इसी बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। अन्य बच्चे भागकर लोगों को बुलाने गए लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने बच्ची को नोंच-नोंचकर मरणासन्न कर दिया। लाठी-डंडे लेकर जुटे लोगों को देख कुत्तों का झुंड भागा। इसके बाद परिजन इलाज कराने के लिए रेशम को चिकित्सक के पास ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद मां सावित्री देवी, भाई-बहन व अन्य परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मुखिया भगवान साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इससे पूर्व इसको लेकर कोई पहल नहीं हो सकी थी, परंतु अब स्थानीय प्रशासन से लेकर वन विभाग के अधिकारियों को आवारा कुतों के आतंक से निजात दिलाने को लिखा जाएगा। बीडीओ चन्द्र मोहन पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.