Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी युवती, ‘अश्लील इशारे’ करने लगा युवक; हुआ गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अगस्त 11, 2023
GridArt 20230811 130356334 scaled

दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक युवती को अश्लील इशारे करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है, जिसने बी. फार्मा किया हुआ है और वर्तमान में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करता है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने युवती के बयान का हवाला देते हुए बताया कि वह सोमवार को तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन आ रही थी।

युवती को देख की आपत्तिजनक हरकत

अधिकारी ने बताया कि युवती मंडी हाउस पर उतरी और प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अपने दोस्त का इंतजार करने लगी। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मौजूद आरोपी ने उसे अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। वह आपत्तिजनक हरकत करने लग गया। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता डर गई और उसने स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मचारी से संपर्क किया। अधिकारी के मुताबिक, जब तक सीआईएसएफ कर्मचारी मौके पर पहुंचते आरोपी मेट्रो में सवार होकर वहां से भाग गया।

बेगमपुर के राजीव नगर का रहने वाला है युवक

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ट्विटर पर घटना के बारे में पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जी. राम गोपाल नाइक ने बताया कि आरोपी की तस्वीरें बना ली गईं। जांच में यह पाया गया कि आरोपी नंगली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन से उतरा था। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि आरोपी बेगमपुर के राजीव नगर में रहता है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *