बगहा, बिहार।
बिहार के बगहा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय युवती ने रीढ़ की हड्डी और गर्दन के असहनीय दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवती की मानसिक और शारीरिक पीड़ा इस कदर बढ़ गई थी कि उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। यह घटना बसही गांव की है, जो उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित है।
गंभीर बीमारी से जूझ रही थी युवती
मृतका की मां के अनुसार, उनकी बेटी पिछले कई महीनों से रीढ़ की हड्डी और गर्दन की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। गर्दन का दर्द इतना ज्यादा था कि वह लगातार कहती थी, “अब मुझसे और सहा नहीं जाता… मैं नहीं जीना चाहती…”
परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर भी ले गए थे, लेकिन बीमारी में राहत नहीं मिली। बताया जा रहा है कि लगातार दर्द झेलने के कारण उसकी गर्दन भी टेढ़ी हो गई थी, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थी।
आत्महत्या के बाद मच गया हाहाकार
शनिवार की देर शाम युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे बगहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
“वो दर्द से चीखती थी, कहती थी अब सहन नहीं होता… लेकिन हम कभी नहीं सोच सकते थे कि वो ऐसा कदम उठा लेगी।” — मृतका की मां
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की बिहार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है, हालांकि बीमारी और मानसिक तनाव को प्राथमिक वजह माना जा रहा है।
पूरे गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद बसही गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। युवा उम्र में ऐसी त्रासदी ने हर किसी को झकझोर दिया है। स्थानीय लोग परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं।