भागलपुर। मुंबई से किसी लड़के के साथ घर से निकली नाबालिग को आरपीएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन की टीम को सुपुर्द किया है। गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब प्लेटफार्म संख्या एक पर नाबालिग बच्ची बैठ कर रो रही थी। कुली ने बच्ची को लेकर आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम से संपर्क किया। बच्ची ने बताया कि वह किसी लड़के के साथ घर से निकली थी। लड़का रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि बरामद बच्ची को चाइल्ड लाइन की टीम को सुपुर्द किया जा रहा है।
मुंबई से भटकी बच्ची भागलपुर स्टेशन पर मिली
Recent Posts