‘परिवारवाद का नाश और भ्रष्टाचार का खात्मा लक्ष्य’, रामगढ़ सीट से BJP कैंडिडेट अशोक सिंह ने भरा पर्चा

ail 16x9 ramgadh

Lavc57.107.100

कैमूरः बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार आखिरी दिन नामांकन की प्रक्रिया हुई. रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

बीजेपी की होगी जीत’

बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा रामगढ़ में तीसरे स्थान पर थी. इस मामले पर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि ‘इस बार बीजेपी रामगढ़ में पहले स्थान पर रहेगी. कहा कि पिछली बार कोई अंतर नहीं था. भ्रम की स्थिति फैलाकर लोग आगे निकल गए. यूं कहूं तो रामगढ़ के लिए एक एक्सीडेंट था.’

सांसद के खानदान भ्रष्टाचारी

भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह ने सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर पलटवार किया. सुधाकर सिंह ने कहा था की बीजेपी नेता के घर के बाहर ईडी और सीबीआई खड़ी है. इसपर उन्होंने कहा कि ‘इनके खानदान का रोम-रोम भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. मेरी चुनौती है कि अगर सुई की नोक भर भी मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का दाग लगेगा तो मैं सामाजिक और राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.’

“सुधाकर सिंह के खानदान में ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं है जो भ्रष्टाचार में ना डूबा हो. यह मैं नहीं कहता. पटना उच्चतम न्यायालय शपथ पत्र उनके द्वारा दिया गया है. कहां से यह संपत्ति आयी. सब भ्रष्टाचारी, चोर मचाए शोर. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारी नहीं हो सकता. इस बात की मैं गारंटी लेता हूं.” –अशोक सिंह, भाजपा प्रत्यासी, रामगढ़

त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां बीजेपी से अशोक सिंह के अलावे राजद से अजित कुमार और जन सुराज की पार्टी से सुशील सिंह मैदान में हैं. तीनों पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है. 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.