WorldNationalTrendingViral News

वो बकरा जो सांप चबाता है और दुनिया में फैलाता है दहशत, इस देश का है राष्ट्रीय जानवर

दरअसल मार्खोर एक फ़ारसी शब्द है जिसका अर्थ होता “सांप खाने वाला” या “सांप-हत्यारा.” लोककथाएं कहती हैं कि ये जानवर कथित तौर पर अपने सर्पिल सींगों से सांपों को मारने और फिर सांपों को खा जाने में सक्षम है. लोग ये भी मानते हैं कि यह सर्पदंश से जहर निकालने में मदद करता है. हालांकि मार्खोर द्वारा सांपों को खाने या उन्हें सींगों से मारने का कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन एक सच्चाई जरूर है।

मार्खोर जंगली बकरी है, जो हिमालयन इलाकों में पाई जाती है. जिसे लेकर बहुत सी किंवदंतियां हैं. ये माना जाता है कि ये ऐसा पशु है जो सांप का दुश्मन नंबर एक है. उन्हें खोजता है और मारकर चबा लेता है. अगर आप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रतीक चिंह देखेंगे तो ये सांप चबाता हुआ एक मार्खोर है. वैसे ये पशु पाकिस्तान का नेशनल एनीमल भी है. आगे हम जानेंगे कि क्या ये वास्तव में सांप खाता है.

GridArt 20240116 165911066 scaled

सच्चाई ये है कि मार्खोर जहां भी सांप को देख लेता है, उन्हें अपने शक्तिशाली खुरों से मार देता है. कई बार सांप को मारने के लिए अपनी घुमावदार मजबूत सींगों का भी इस्तेमाल करता है. माना जाता है कि जहां मार्खोर रहते हैं, वहां सांप नजर नहीं आते.

चार्ल्स डार्विन ने अनुमान लगाया था कि समकालीन बकरी की शुरुआत मार्खोर से हुई होगी. ये ताकतवर होता है. ये 06 फीट तक ऊंचा खड़ा होता है, जिसका वजन 240 पाउंड तक होता है. इसके जबड़े से पेट के नीचे तक फैली हुई एक घनी दाढी होती है।

GridArt 20240116 165913417 scaled

उत्तरी भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से लेकर तुर्किस्तान तक मार्खोर 2,000 से 11,800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहते हैं. वे आम तौर पर झाड़ियों वाले जंगलों में रहते हैं. मुख्य तौर पर वो शाकाहारी ही होते हैं लेकिन लड़ाकू होते हैं. आपस में ये तब खूब लड़ते हैं जब ग्नुप की मादा पर इन्हें अधिकार जमाना होता है.

आमतौर पर ये झुंड में रहते हैं. झुंड में मार्खोर की औसत संख्या 09 के आसपास होती है. इसमें मादाएं और बच्चे शामिल होते हैं. हालांकि, संभोग के मौसम के दौरान इनकी संख्या 30-100 तक हो सकती है. वैसे इनकी आबादी शिकार के कारण घटती जा रही है. शिकारी उनके अनोखे सींगों के कारण उनका अवैध शिकार करते हैं.

पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का लोगो भी यही बकरा है, जो सांप को चबाकर खा रहा है . लिहाजा पाकिस्तानी आईएसआई का ये मांसभक्षी मारखोर बकरे वाला संगठन दुनियाभर में अपने तरीके से दहशत फैलाने का काम कर रहा है.

GridArt 20240116 165915497 scaled

मारखोर दो कारणों से पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी के लोगो में शामिल किया गया है. एक तो ये पहाड़ी बकरा पाकिस्‍तान का राष्ट्रीय पशु है. दूसरा कारण, इसका सांप को चबाकर खा जाना है. पाकिस्‍तान के लोग कहते हैं कि मारखोर को लोगो में शामिल करने का मतलब है कि आईएसआई पाकिस्तानी और मुस्लिम होने की आड़ में छुपे पाकिस्तान के आस्‍तीन के सांपों को पकड़कर जड़ से मिटा देती है. लेकिन असलियत यही है पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई अब दुनिया की नजर दहशतगर्दी फैलाने वाली एजेंसी बन गई है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी