महंगाई को खदेड़ने के लिए सरकार ने कसी कमर, अब इस तरह घर पर ही मिलेगी सस्ती दाल और प्याज
बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए एक के बाद एक कदम सरकार उठा रही है। हाल ही में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की है। यह भी खबर है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में दिवाली तक कटौती कर सकती है। इस बीच सरकार ने खाने-पीने की चीजें की बढ़ी हुई कीमत से राहत दिलाने के लिए घर पर ही प्याज और दाल उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसी दिशा में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। ये वैन दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कम कीमत दाल और प्याज उपलब्ध कराएंगी। इस दाल को सरकार ने ‘भारत दाल’ का नाम दिया है।
देश के दूसरे शहरों में शुरू होगी यह योजना
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) कार्यालय में एक कार्यक्रम में चौबे ने कहा कि यह लोगों को किफायती दरों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में मदद करने के लिए पायलट परियोजना है। उन्होंने इस पहल को ‘अमृत काल’ में ‘अमृत का उपहार’ बताते हुए कहा कि सरकार अन्य शहरों में भी इसी तरह की परियोजनाएं शुरू करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय चाहता है कि लोगों को किफायती दर पर रसोई के सामान उपलब्ध हों और भविष्य में बाजरा सहित अधिक खाद्य पदार्थों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत दाल की कीमत 60 रुपये और प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम है।
टमाटर भी सस्ता उपलब्ध कराई गई
बीते महीने जब टमाटर के भाव 200 रुपये के पार पहुंच गए थे तब सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के जरिये सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराई थी। हालांकि, अब खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। हालांकि, अगामी त्योहारी सीजन में जरूरी सामान की कीमत फिर से बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए सरकार ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.