मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में खेल और खिलाड़ियों को सरकार बढ़ावा दे रही है। इसको लेकर हर प्रकार से मदद हमलोग कर रहे हैं। विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकार नौकरी भी दी जा रही है।ेऎ
मुख्यमंत्री बुधवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में अररिया जिले में थे। मुख्यमंत्री ने हांसा पंचायत स्थित +2 विद्यालय के प्रांगण में खेल मैदान का उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कही। यह भी कहा कि स्कूल प्रांगण में खेल मैदान के बनने से अधिक-से-अधिक विद्यार्थी भी खेल के प्रति प्रोत्साहित होंगे। मुख्यमंत्री ने अररिया जिले को 305 करोड़ की सौगात दी। इनमें 159.15 करोड़ की लागत से विभिन्न विभागों की 404 योजनाओं का उद्घाटन तथा 145.50 करोड़ की 45 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने अररिया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराने की घोषणाएं की।