त्योहार को शान्तिरूप से सम्पन्न कराने में ग्राम रक्षा दल का होता है सहयोग

IMG 5543 jpeg

बिहार में कोई भी पर्व त्योहार हो ग्राम रक्षा दल एवं दलपति का विशेष सहयोग होता है यही कारण है कि आज पूरे बिहार में दुर्गापूजा शांति रूप में सम्पन्न हुआ उक्त बातें खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा में रावण वध के दरम्यान  मेला में ड्यूटी कर रहे बिहार ग्राम दल के जवानों की जवाबदेही को देखते हुए कही । बताते चलें कि बिहार ग्राम रक्षा दल धमदाहा संघ के  प्रखंड अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में  दर्जनों महिला एवं पुरुष  बल के साथ धमदाहा नेहरू चौक दशहरा मेला के  अवसर पर सुरक्षा विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु धमदाहा थाना के पुलिस पदाधिकारी  अंशु कुमारी के साथ सभी दलबल के साथ मेला सम्पन्न कराने तक अपनी जिम्मेदारी में लगे रहे

विगत वर्षों से धमदाहा में रावण वध होती है और रावण वध में भगदड़ न हो इसके लिए ग्राम रक्षादल की टीम मेला ग्राउंड एवं रावण दहन ग्राउंड पर सीसीटीवी कैमरा के तरह लगे हुए थे l यही कारण है कि मेला शान्तिरूप से सम्पन्न हुआ । ग्राम रक्षादल के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा विजयादशमी के दिन धमदाहा में दो मंत्रियों ने रामलक्ष्मण का शोभा यात्रा निकाला रथ पर मंत्री लेशी सिंह एवं मंत्री दिलीप जयसवाल ने सवार होकर नगर भ्रमण किया

इस बीच रावण दहन में मौजूद लाखों की भीड़ में ग्रामरक्षा दल ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए भीड़ को कंट्रोल किया जो वाजिब में साहस का परिचय देने के समान है ।ग्राम रक्षादल के कर्तव्य निष्ठा को देखकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रानी देवी, वार्ड पार्षद विनय सिंह, वार्ड पार्षद विजय साह मेला मालिक मनीष सिंह ने  ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की खूब तारीफ किया ।