प्रयागराज के संगम तट पर आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है।पौष पूर्णिमा का आज अमृत स्नान है। ऐसे में आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।
दरअसल, महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आज करीब 1 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे। वहीं महाकुंभ के पहले स्नान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है।
जानकारी हो कि प्रयागराज महाकुंभ में होंगे कुल 6 स्नान पर्व। इनमें से मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान होगा। मतलब प्रयागराज कुंभ मेले में कुल 6 स्नान पर्व होंगे। इसमें 3 अमृत स्नान पर्व होंगे और 3 स्नान पर्व होंगे।
महाकुंभ मेला का पहला स्नान पर्व 13 जनवरी यानी सोमवार से शुरू होगा। पहला अमृत स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, दूसरा अमृत स्नान पर्व 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा। तीसरा अमृत स्नान पर्व 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां स्नान पर्व 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी स्नान पर्व 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा। इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा।
इधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।’