कानपुर के नौबस्ता में एक पीड़िता के भाई ने बहन के पति समेत आठ ससुरालजनों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।आरोप है कि ससुराल वाले पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मांग रहे थे। न देने पर पति ने बहन पर उसके भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नौबस्ता निवासी पीड़िता के भाई के मुताबिक बहन की शादी 15 जनवरी 2023 को हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले पांच लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। भाई ने आरोप लगाया कि पति ने बहन को अपने भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया और दोनों को जबरन कमरे में बंद कर दिया। उस दौरान बहन से भाई ने छेड़छाड़ की। इसके बाद बहन पर मिट्टी का तेल डालकर नहला दिया गया।
धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया तो जलाकर मार देंगे। पति और उसके भाई ने मिलकर बहन के पेट में लात मार दी जिससे उसके तीन महीने का गर्भ गिर गया। भाई के मुताबिक 30 मई 2024 को वह बहन की ससुराल गया तो उससे गाली गलौज, मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया।
इंस्पेक्टर नौबस्ता जेपी पाण्डेय के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर उत्पीड़न मारपीट, छेड़छाड़, गर्भपात कराना और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोषियों को पकड़ने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला संगीन है।