बिहार में पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज- गौनाहा मुख्य पथ पर सिसवा गांव के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
जख्मी का इलाज बेतिया में चल रहा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिसवा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इनमें से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा जख्मी हो गया। स्थानीय लोगोंं की सहायता से घायल को तत्काल मेडिकल अस्पताल बेतिया भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मैनाटांड़ थाने के सुखलही अहिरवलिया वार्ड 12 निवासी किशोर राम का बेटा चौधरी राम उर्फ धनंजय राम (19) तथा शर्मा राम का बेटा गोलू राम उर्फ अजय कुमार (18) के रूप में की गई है। इस बीच शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृत युवकों का शव पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है, जबकि जख्मी का इलाज बेतिया में चल रहा है।
‘चौधरी राम की आज होने वाली थी सगाई’
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि चौधरी राम की आज सगाई होने वाली थी। घर में तैयारी चल रही थी। उसके मामा भोला राम उसके घर पहुंचे थे। रात में मामा को उनके घर छोड़ने के लिए चौधरी राम और उसका चचेरा भाई गोलू राम एक बाइक पर सवार होकर निकले। नरकटियागंज से गौनाहा की तरफ जाने के दौरान करीब एक किलोमीटर की दूरी पर किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई।